Monday, November 17, 2008

जे.एन.यू.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
*****************************


जे.एन.यू.भारत ही नहीं वरन पूरे विश्व में विख्यात एक सर्व्वोच संस्थान है| यह भारत की एकमात्र विश्वविद्यालय है जो मानवता , सहनशक्ति , नए विचारों का उत्थान और सच्चाई की खोज में खड़ी उतरती है| मानव जाती को एक उच्ची सोच की ओर अग्रसरकराती है| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की स्थापना सन् १९६९ में होती है|जे.एन.यू.राष्ट्रीय संरक्षण , सामाजिक न्याय , धर्मनिरपेक्ष, लोकतान्त्रिक जीवन , अंतर्राष्ट्रीय समझ बुझ और वैज्ञानिक पहुँच को बढावा देती रही है|
पिछले दिनों जे.एन.यू.में चार दिनों तक पूर्व छात्रों का सम्मेलन हुआ जिसमें देश की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत किया| चाहेवो यू.जी.सी.के चेयरमैन प्रोफेसर सुखदेव थोरात हों या प्रकाश करात सीताराम येचुरी सभी ने जे.एन.यू.में ख़ुद के बिठाये हुएदिनों को याद किया| सब का कहना था की पहकी बार आयोजित इस प्रकार के सम्मलेन में लगभग ५०० पूर्व छात्रों ने भाग लिया
|

No comments: