अमेरिका में उपराष्ट्रपति का चुनाव
*****************************************
अमेरिकी संविधान के मुताबिक उपराष्ट्रपति को कोई कार्यकारी शक्ति नहीं दी गई| वह राष्ट्रपति के एजेंट के तौर पर काम करता हैउपराष्ट्रपति सेनेट के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभालता है|
१८०४ में संविधान में संशोधन करके चुनाव के तरीके को बदला गया था| इसके तहत प्रेजिडेंट और वाइस प्रेजिडेंट पद के लिएअलग अलग बैलट बनाए गए | हालांकि इससे उपराष्ट्रपति पद का रुतबा कम हो गया | कोई भी इलेक्टर दोनों पदों के लिए एकही स्टेट के उम्मीदवारों को वोट नहीं दे सकता है| १८०४ के पहले उपराष्ट्रपति का चुनाव भी इलेक्टोरल कालेज ही करता था , लेकिन तब अलगअलग वोट नहीं पड़ते थे | जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलते थे , वह राष्ट्रपति बनता था | दूसरे नंबर पर रहने वालाउपराष्ट्रपति चुना जाता था|
अगर किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नही मिलता है तो उपराष्ट्रपति चुनने का काम सेनेट कराती हैं| अगर यहाँ भी टाई कीस्थिति हो तो पूर्व वाइस प्रेजिडेंट यानी सेनेट का अध्यक्ष ख़ुद वोट डालता है और उसका वोट निर्णायक होता है | अब तक सिर्फ१८३६ में सेनेट के अध्यक्ष ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है|
१८०४ से पहले के चुनावी तरीके की सबसे बड़ी खामी यही थी| राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अलग अलग पार्टियों के हो सकते थे| १७९६ के चुनाव में फेदारालिस्ट जान एडम्स पहले स्थान पर रहे| लेकिन दूसरे वोट के लिए फेदारालिस्ट इलेक्टरों के वोट बंटगए| इस तरह डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन उम्मीदवार थॉमस जेफरसन दूसरे स्थान पर रहे| उनकी जीत से यह सुनिश्चित हो गयाकी दोनों सर्वोच्च पदों पर विपक्षी पार्टियों के व्यक्ति काबिज हुए| |
Friday, November 14, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment